RTE के अंतर्गत नि:शुल्क प्रवेश हेतु जनहित में सूचना
👉 शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के प्रावधान के अंतर्गत सुभाष बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवद बड़ी, सीकर (हिंदी माध्यम कक्षा 1- 8)में सत्र 2024 - 25 के लिए कक्षा- प्रथम( प्राथमिक कक्षा-1 ) मे नि:शुल्क प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों को आरटीई के तहत नि:शुल्क प्रवेश हेतु दिनांक 03 अप्रैल 2024 से RTE प्राइवेट स्कूल पोर्टल www.rajpsp.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं RTE के अंतर्गत नि:शुल्क प्रवेश हेतु विद्यालय का केचमेंट एरिया सेवद बड़ी ग्राम पंचायत रहेगा ! इससे बाहर निवासरत आवेदन सुभाष बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में नहीं कर सकेगा ! ऑनलाइन आवेदन करने के समय आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है!
📝विद्यार्थी का आधार कार्ड या आधार पंजीयन रसीद
👉 नोट: विद्यार्थी का बाल - आधार नहीं होना चाहिए अगर विद्यार्थी का बाल- आधार है तो उसे तुरंत अपडेट करवाएं
📝 विद्यार्थी का निवास प्रमाण पत्र
📝 विद्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र
📝 माता या पिता का बीपीएल कार्ड ( यदि हो तो )
📝 अभिभावक का आय प्रमाण पत्र (आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होने का प्रमाण पत्र ) जिसका प्रारूप प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर उपलब्ध है! आय प्रमाण पत्र में आय घोषणा करने वाला पिता होना चाहिए अगर पिता नहीं है तो माता का आय प्रमाण पत्र लागू होगा !
अतः इच्छुक माता-पिता अभिभावक अपने बच्चों को सुभाष बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय सेवद बड़ी में निशुल्क प्रवेश हेतु द्वारा निर्धारित तिथि के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं !
अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के हेल्प लाइन न. 📞01572- 295707 पर संपर्क कर सकते हैं !
धन्यवाद
|